उत्तर कोरिया के पास 6000 हैकर्स की आर्मी..

 सिओल। सोनी पिक्चर्स पर साइबर हमले का मुख्य आरोपी माना गया उत्तर कोरिया अब अपनी हैकर्स की आर्मी को लेकर सुर्खियों में है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया के पास छह हजार हैकर्स की साइबर आर्मी है, जिसकी मदद से वह दुश्मनों की सेना और सरकार को नुकसान पहुंचा सकता है। दक्षिण कोरिया का मानना है कि कुछ समय पहले तक उत्तर कोरिया की साइबर आर्मी में तीन हजार सदस्य थे।रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पिछले कुछ समय में उत्तर कोरिया ने मिसाइल तकनीक में काफी तरक्की की है, जिसके बाद वह अब अमेरिका पर हमला करने में सक्षम है। इसके साथ ही, उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों को भी अत्याधुनिक रूप देने की कोशिश में है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते दक्षिण कोरिया ने आरोप लगाया था कि उनके यहां पर साइबर हमला भी हुआ था। उत्तर कोरिया ने 2006 के बाद से तीन परमाणु परीक्षण किए हैं और माना जा रहा है कि उसके पास क्रूड न्यूक्लियर बम हैं।

No comments:

Post a Comment