बीजिंग। चीन में 2014 में वन चाइल्ड पॉलिसी (एकल बच्चा नीति) में ढील दिए जाने के बाद लगभग 10 लाख दंपतियों ने दूसरी संतान के लिए आवेदन किया है। एकल बच्चा नीति में ढील दिए जाने की वजह से उन दंपतियों को दूसरी संतान पैदा करने की अनुमति मिल गई है, जिनकी अब तक एक ही संतान है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश में यह छूट घटती श्रम शक्ति और बूढ़ी होती आबादी के चलते दी गई है। वर्तमान में चीन की जनसंख्या 1.3 अरब है। तीन दशक पुराने परिवार नियोजन नीति में ढील दिए जाने के बाद इसमें इजाफा होने की संभावना है।चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग के प्रवक्ता माओ कूनान ने बताया कि आयोग को हर साल 20 लाख से कम आवेदन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन आवेदनों का तांता लगा हुआ है। पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में जनवरी 2014 में पायलट कार्यक्रम के तहत एकल बच्चा नीति में ढील दी गई थी। लेकिन अब ये पूरे देश में लागू है। माओ ने कहा कि जनसंख्या निगरानी व्यवस्था में सुधार की दिशा में अधिक प्रयास किया जाएगा तथा प्रासंगिक नीतियां निर्धारित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर हम गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के स्वास्थ्य देखभाल पर जनता की राय एकत्रित करेंगे।चीन -दूसरे बच्चे के लिए 10 लाख ने किया आवेदन
बीजिंग। चीन में 2014 में वन चाइल्ड पॉलिसी (एकल बच्चा नीति) में ढील दिए जाने के बाद लगभग 10 लाख दंपतियों ने दूसरी संतान के लिए आवेदन किया है। एकल बच्चा नीति में ढील दिए जाने की वजह से उन दंपतियों को दूसरी संतान पैदा करने की अनुमति मिल गई है, जिनकी अब तक एक ही संतान है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश में यह छूट घटती श्रम शक्ति और बूढ़ी होती आबादी के चलते दी गई है। वर्तमान में चीन की जनसंख्या 1.3 अरब है। तीन दशक पुराने परिवार नियोजन नीति में ढील दिए जाने के बाद इसमें इजाफा होने की संभावना है।चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग के प्रवक्ता माओ कूनान ने बताया कि आयोग को हर साल 20 लाख से कम आवेदन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन आवेदनों का तांता लगा हुआ है। पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में जनवरी 2014 में पायलट कार्यक्रम के तहत एकल बच्चा नीति में ढील दी गई थी। लेकिन अब ये पूरे देश में लागू है। माओ ने कहा कि जनसंख्या निगरानी व्यवस्था में सुधार की दिशा में अधिक प्रयास किया जाएगा तथा प्रासंगिक नीतियां निर्धारित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर हम गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के स्वास्थ्य देखभाल पर जनता की राय एकत्रित करेंगे।
Labels:
जरा हटके
Location:
Beijing, Beijing, China
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment