कार्यपालिक दण्डाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के दायित्व निर्धारित

कलेक्टर आकाश त्रिपाठी के लिए चित्र परिणामइंदौर | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर कानून और व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिका मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की जिले में थानावार दायित्व निर्धारित किये है।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रमानुसार इंदौर जिले में पंच, सरपंच जनपद पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों के लिये निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। प्रथम चरण में 13 जनवरी,2015 को विकासखण्ड इंदौर तथा विकासखण्ड सांवेर में मतदान सम्पन्न होना है। निर्वाचन की सामान्य व्यवस्था बनाये रखते तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थितियों पर तत्काल नियंत्रण हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी का क्षेत्र सामान्यतः पुलिस अनुविभाग या थाना क्षेत्र का क्षेत्र रखा गया है। कार्यपालिक दण्डाधिकारी का दायित्व होगा कि वह अपने प्रभार क्षेत्र का भौगोलिक, राजनैतिक तथा निर्वाचन की दृष्टि से महत्वपूर्ण परिस्थितियों का पूर्व आंकलन कर लें। उक्त क्षेत्र से सम्बधित मतदान केन्द्रों की संवेदनशीलता, झोनल अधिकारियों के नाम व पते तथा टेलीफोन नम्बर, पुलिस थाना, अस्पताल व अन्य अपरिहार्य टेलीफोन नम्बर आदि की संग्रहीत जानकारी अपने पास रख लें तथा मतदान दिवस में मतदान प्रारंभ से समाप्ति तक तथा ई.व्ही.एम. मशीनों एवं मतपेटियों के स्ट्रांग रूम पहुंच जाने तक के सम्पूर्ण घटनाक्रम पर पूर्ण सतर्कता के साथ निगरानी रखें। मतदान पक्रिया में व्यवधान तथा कानून-व्यवस्था बिगड़ने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर, त्वरित कार्यवाही की जाना आवश्यक है। कार्यपालिक दण्डाधिकारी को आचार संहिता के पालन, सम्पत्ति विरूपण के विरूद्ध कार्यवाही, सभा/जुलुस आदि की वीडियोग्राफी, राज्य निर्वाचन द्वारा लागू किये गये प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन, कानून व्यवस्था तथा अनावश्यक गतिरोध उत्पन्न होने की दशा में वांछित कार्यवाही करना महत्वपूर्ण दायित्व होता है। सामग्री वितरण स्थल पर उपस्थित रहकर मतदान रवाना होने के पश्चात मतदान केन्द्र का भ्रमण कर, मतदान दल पहुंचने बावत् प्रतिवेदन निर्वाचन कन्ट्रोल रूम को देंगे। मतदान के समय क्षेत्र में महत्वपूर्ण घटनाक्रम पर निगरानी रखेंगे तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान को सुनिश्चित करायेंगे। मतदान समाप्ति के उपरान्त मतदान सामग्री जमा करवाते समय, मतदान सामग्री जमा कराने वाले स्थल पर मौजूद रहेंगे। सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारी अपने संलग्न पुलिस अधिकारियों के साथ सतत निरीक्षण करेंगे तथा मतदान के पूर्व सम्पूर्ण व्यवस्थायें पूर्ण की जाना सुनिश्चित करेंगे। मतदान दिवस पर मतदान समाप्ति के तत्काल पश्चात् पंच एवं सरपंच पद के मतों मतगणना उन्हीं मतदान केन्द्रों पर कराई जाना है तथा जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के मतों की मतगणना विकासखण्ड मुख्यालय पर की जायेगी। अतः इस दौरान विशेष ध्यान रखा जाना चाहिये। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के लिये विकासखण्ड इंदौर तथा सांवेर में मतदान और मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थानावार जिले में कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है।

No comments:

Post a Comment