मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें प्रशासन मुस्तैद - आयुक्त

  मुरैना |   त्रिस्तरीय पंचायत  निर्वाचन 2015 के तहत जिले के प्रथम चरण का अम्बाह, पोरसा विकास खंड के अंतर्गत मतदान 13 जनवरी को होना है जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव हेतु कमर कसी है। निर्वाचन मे आवश्यक इंतजामात आयुक्त चम्बल संभाग श्री शिवानन्द दुबे द्वारा अम्बाह पहुंचकर जायजा लिया। उन्होने तैयारियों के संबंध में थाना परिसर अम्बाह में आवश्यक बैठक ली। बैठक में आई जी चम्बल संम्भाग श्री रूप सिंह मीणा, कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष कुमार तथा सबलगढ एसडीओपी वर्तमान में अम्बाह विकास खंड की कार्य को देख रहे श्री देवेन्द्र सिंह कुशवाह सहित राजस्व अधिकारी मौजूद थे।  आयुक्त चम्बल संभाग श्री शिवानन्द दुवे ने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन हेतु सभी अधिकारी मुस्तैद रहे। जिससे जहां जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका भली भांति निर्वहन करें। उन्होने मतदाताओं से भी अपील की कि वे निर्भीक होकर मतदान करें। जिला प्रशासन सजगता से क्रियाशील है। उन्होने कहा कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में मतदाता के अलावा अन्य व्यक्ति घूमते न पाये जाये, इस वात का ध्यान रखें। उन्होने स्ट्रांगरूम एवं सामग्री वितरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया।आई जी श्री रूप सिंह मीणा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुस्तैदी से कार्य करें, असामाजित तत्वों से सख्ती से पेश आयें और गडबड़ी करने वालों को न वक्सें। किसी प्रकार की अवैध शराब, अस्त्र-शस्त्र या नगदी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होने कहा कि क्षेत्र में मतदाता के अलावा वाहरी व्यक्ति न घूमे तथा मतदाताओं को ढोने के लिए वाहन का प्रयोग न हो।  कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष निर्वाचन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होने नागरिकों से भी निडरता से अपने मतदाधिकार का प्रयोग करने की अपील की। एसडीओपी श्री देवेन्द्र सिंह कुशवाह ने किसी प्रकार की गढवडी फैलाने वाले को बक्शा नही जायेगा।

No comments:

Post a Comment