बांग्लादेश -हिंदू मुख्य न्यायाधीश बने एसके सिन्हा

ढाका। जस्टिस सुरेंद्र कुमार सिन्हा को मुस्लिम बहुल देश बांग्लादेश का नया मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। वह सर्वोच्च न्यायिक पद पर नियुक्ति पाने वाले पहले हिंदू हैं। राष्ट्रपति मुहम्मद अब्दुल हामिद ने जस्टिस सिन्हा को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया। वह सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज हैं। उनका कार्यकाल तीन साल से थोड़ा ज्यादा होगा।राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने बताया, 'राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।' एक बयान में कानून मंत्रालय ने कहा कि 64 वर्षीय सिन्हा मौजूदा मुख्य न्यायाधीश मुजम्मल हुसैन से 17 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे। हुसैन 16 जनवरी को सेवानिवृत्त होंगे।जस्टिस सिन्हा को बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के हत्यारों, संविधान के पांचवें और 13वें संशोधन समेत कई ऐतिहासिक फैसलों के लिए जाना जाता है। सिन्हा पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान हुए युद्ध अपराधों के चल रहे मामलों के लिए एक अपीलीय जज भी हैं। जस्टिस सिन्हा को 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment