अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेशों में संशोधन

उज्जैन |कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी कवीन्द्र कियावत ने उज्जैन जिला कार्यालय में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य प्रचलित कार्य विभाजन आदेशों में आंशिक संशोधन करते हुए नये आदेश तत्काल प्रभाव से जारी कर दिये हैं। आदेश के अनुसार संयुक्त कलेक्टर रोहन सक्सेना को जिला सत्कार अधिकारी और उज्जैन एवं घट्टिया अनुभाग के लिये भू-अर्जन अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। रोहन सक्सेना सिंहस्थ-2016 के समस्त स्थायी व अस्थायी भू-अर्जन के लिये भू-अर्जन अधिकारी भी होंगे।इसी प्रकार सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक दुबे अनुभाग उज्जैन के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी तथा उज्जैन नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये उत्तरदायी होंगे। उन्हें अन्य दाण्डिक व राजस्व के कार्य भी सौंपे गये हैं। इसके अलावा सामान्य प्रशासन के तहत अभिषेक दुबे अनुभाग उज्जैन से सम्बन्धित विकास कार्यों एवं शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिये प्रभारी एवं समन्वयक होंगे। वे अनुभाग उज्जैन के लिये सत्कार अधिकारी भी होंगे। इसके अलावा अभिषेक दुबे को जिला कार्यालय की टीएल पत्रों के अभिलेखों के पंजी संधारण कार्य के पर्यवेक्षण के साथ-साथ स्टेशनरी, लायब्रेरी, आवक-जावक, टंकण, शिकायत, नाजीर, जनसुनवाई, एनआईसी और अन्य शाखाएं भी सौंपी गई हैं। इसके साथ-साथ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य भी सिटी मजिस्ट्रेट दुबे सम्पन्न करवायेंगे।

No comments:

Post a Comment