पतंग महोत्सव के फोटो फेसबुक अकाउंट पर अपलोड करें
उज्जैन |आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति के अवसर पर कलेक्टर कवीन्द्र कियावत की पहल पर आयोजित किये जाने वाले पतंग महोत्सव के उत्कृष्ट छायाचित्रकारों को आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा। इसके लिये फेसबुक पर पतंग महोत्सव का अकाउंट बनाया गया है। पतंग महोत्सव के उत्कृष्ट फोटो लेने वाले व्यक्ति www.facebook.com/patangmahotsav फेसबुक अकाउंट पर अपलोड कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment