बैतूल पंचायत निर्वाचन हेतु माकूल इंतजाम हों - कलेक्टर
बैतूल | कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील ने कहा है कि पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीण विकास विभाग का मैदानी अमला त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दौरान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता से मतदान कराने के लिए पूरी जिम्मेदारी से कार्य करे। ध्यान रखा जाए कि किसी भी सूरत में निर्वाचन क्षेत्र की शांति प्रभावित न हो और न ही चुनाव की निष्पक्षता में कोई अड़चन आए। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों के अंदर किसी भी अभ्यर्थी अथवा अभिकर्ता को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। इसी तरह मतगणना के दौरान भी कोई भी अभ्यर्थी या अभिकर्ता मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता के लिए मतपत्रों पर मोहर लगाने के लिए अलग कम्पार्टमेंट तैयार किया जाए। इसी तरह ईव्हीएम की दोनों बैलेट यूनिट कम्पार्टमेंट में पार्टिशन कर अलग-अलग रखी जाएं। निर्वाचन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री, सट्टा एवं जुआ जैसे अपराधों पर कड़ाई से रोक लगाई जाए। साथ ही ऐसे कृत्यों में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जाए। आम निर्वाचन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की कानून व्यवस्था पर बारीकी से निगरानी रखी जाए। पुलिस प्रशासन के अधिकारी छोटी-छोटी घटनाओं की जानकारी रखें तथा सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में निष्पक्ष चुनाव बाधित न हो। कलेक्टर शुक्रवार को जिले के विकासखण्ड प्रभातपट्टन में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश जैन मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment