ड्राइविंग डेयरी और वर्मीकम्पोस्ट का मुफ्त प्रशिक्षण

 इंदौर | जिले के ग्रामीण बेरोजगार युवकों को ड्राइविंग (व्यक्तिगत कार ड्रायवर) का मुफ्त प्रशिक्षण विजया बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बी.आर.सी. भवन एम.ओ.जी. लाइन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास, महू नाका इंदौर में दिया जायेगा। साथ ही डेयरी एवं वर्मीकम्पोस्ट की इकाई स्थापना के लिये भी  प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके लिये इंदौर जिले के सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के ही आवेदक आवेदन कर सकते हैं। ड्राइविंग प्रशिक्षण की अवधि 15 दिन एवं डेयरी एवं वर्मीकम्पोस्ट की अवधि 10 दिन है। प्रशिक्षण बिल्कुल निःशुल्क है। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिये।
 आवेदन संस्थान में जमा कराने के लिये अंतिम तारीख 24 जनवरी,2015 है। निर्धारित प्रारूप का आवेदन संस्थान से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।  भरे हुये आवेदन कार्यालयीन दिवस में सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े 5 बजे के बीच जमा किये जा सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क भोजन एवं चाय की व्यवस्था है। अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण पूर्व साक्षात्कार के लिये बुलाया जायेगा एवं प्रशिक्षण के लिये चयन के संदर्भ में चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।

No comments:

Post a Comment