श्रृद्धा और उत्साह से मनाई जाएगी नर्मदा जयंती - डॉ.शर्मा
होशंगाबाद | आगामी 26 जनवरी को नर्मदा जयंती होशंगाबाद में श्रृद्धापूर्वक मनाई जाएगी। इस दौरान 25 व 26 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित सेठानीघाट पर विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आज सेठानीघाट स्थित तिलक भवन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीताशरण शर्मा ने स्थानीय गणमान्य नागरिकों व मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 2 दिवसीय कार्यक्रमों के आयोजन को अंतिम रूप दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान नागरिकों से अपील की कि वे नर्मदा जयंती को पूरे उत्साह व श्रृद्धा के साथ मनाएं। बैठक में विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अखिलेश खंडेलवाल, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिजीत अग्रवाल, एडीएम श्री एच.एस.मीणा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.शर्मा ने बैठक में कहा कि गत वर्षों की परम्परा अनुसार इस वर्ष भी नर्मदा जयंती उत्सव कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया जाए। बैठक में बताया गया कि नर्मदा जयंती का मुख्य कार्यक्रम जलमंच पर आयोजित होगा जिसका निर्माण नगर पालिका द्वारा विशेषज्ञ कम्पनी के माध्यम से कराया जाएगा। जलमंच पर वाटर प्रूफ सीलिंग की व्यवस्था रहेगी ताकि वर्षा होने पर भी कार्यक्रम प्रभावित न हो। जलमंच की भार वहन क्षमता के अनुसार ही मंच पर लोगो को प्रवेश दिया जाएगा। कलेक्टर श्री भोंडवे ने बैठक में बताया कि नर्मदाजयंती कार्यक्रम के दौरान निजी नावों व डोगिंयो का कार्यक्रम स्थल के आसपास चलाने की अनुमति नही दी जाएगी। जलमंच व सेठानीघाट पर कानून व्यवस्था के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये जायेंगे। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम के दौरान विद्युत की निर्वाध आपूर्ति के लिए अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिए तथा इस दौरान विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जनरेटर भी पर्याप्त संख्या में चालू रखने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री भोंडवे ने बैठक में कहा कि जिला प्रशासन ने नर्मदा जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं तथा गरिमापूर्ण व उल्लास के साथ नर्मदा जयंती मनाई जाएगी। बैठक में बताया गया कि नर्मदा जयंती उत्सव की विशेष आरती 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे सेठानी घाट पर होगी। रात्रि में दीपदान कार्यक्रम व भारत पर्व पर होने वाले विभिन्न राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सेठानी घाट पर ही आयोजित किये जायेंगे।
No comments:
Post a Comment