कलेक्टर ने किया मनासा क्षेत्र का सघन भ्रमण

नीमच, कलेक्टर श्रीमती जी.व्ही.रष्मि ने शनिवार को मनासा विकासखण्ड क्षेत्र के सघन भ्रमण दौरान मनासा में निर्माणाधीन दुग्धषीत केन्द्र, आईटीआई, बर्डिया में उद्यान विभाग की नर्सरी, बनी में दुग्ध उत्पादक सहाकारी समिति महागढ में आयसोफाम योजना तहत सरसों प्रदर्षन, तथा लोडकिया में कृषक उत्पादक सहाकारी समिति लिमिटेड के सदस्यांे और ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिए।कलेक्टर श्रीमती जी.व्ही.रष्मि ने 31 जनवरी 2015 को मनासा में दुग्धषीत केन्द्र का निरीक्षण किया और कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देष दिए। उन्होनें समितियांे की संख्या, उपलब्ध स्टाक आदि की जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती रष्मि ने मनासा में संचालित औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान का निरीक्षण कर संचालित टेªडो की संख्या, दर्ज छात्र- छात्राआंे की संख्या, उपलब्ध संसाधन उपकरण, ट्रेनर्स की संख्या प्लेसमेट की स्थिति गतवर्ष का रिजल्ट आदि के बारे मंे पूछा। कलेक्टर ने प्राचार्य को निर्देष दिए कि क्लासरूम निर्माण तथा स्टाफ की कमी दूर करने के प्रस्ताव शासन को भिजवाए। उन्होने छात्र-छात्राआंे से भी चर्चा की और नियमित कक्षाओं और प्रेक्टिकल सुविधा की जानकारी ली। कलेक्टर ने प्राचार्य को निर्देष दिए कि वे मनासा के छात्रों को रामपुरा आईटीआई ले जाकर प्रेक्टिकल करवाएं। उन्होने पदस्थ स्टाफ उनके मुख्यालय तथा नियमित उपस्थिति के बारे में पूछा।
No comments:
Post a Comment