कश्‍मीर में फायरिंग पर पाक ने भारत को धमकाया

 इस्लामाबाद। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पिछले कई दिनों से भारतीय सीमा में लगातार गोलीबारी करने के बाद शनिवार को पाकिस्तान ने सीमा पार से फायरिंग पर उलटे भारत को ही धमकाया है। लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तान ने भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक सैनिकों के मारे जाने पर चिढ़कर कहा कि वह भारत को उसी की भाषा में सबक सिखाएगा।पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी संसद के बाहर शनिवार को कहा कि पिछले छह-सात महीनों में उसने भारत के साथ रिश्ते बेहतर करने की कोशिश की है। ताकि इस क्षेत्र में शांति बहाल हो सके। लेकिन ऐसा लगता है कि भारत शांति की भाषा समझता ही नहीं है। वह मानते हैं कि भारत के साथ उसी की जबान में बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को रेंजरों और बीसीएफ के बाद डीजीएमओ स्तर पर भी उठाया गया है। वह हर स्तर पर बातचीत कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment