टिकट ठीक बांटते तो ऐसी स्थिति न होती: अजय सिंह

भोपाल । टिकट वितरण से पैदा हुई कांग्रेस नेताओं की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेशाध्यक्ष अरण यादव खुद इसका शिकार हो रहे हैं।पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि टिकट ठीक बंटते तो ऐसी स्थिति नहीं होती। कहीं न कहीं गलती हुई होगी, तभी ऐसी नाराजगी सामने आ रही है। चुनाव प्रचार में अब तक नहीं उतरने पर सिंह ने बिना किसी लाग-लपेट के कहा कि आज तक किसी ने प्रचार करने के लिए नहीं कहा, कोई कहेगा और बुलाएगा तो जरूर जाएंगे।टिकट वितरण के बाद कार्यकर्ताओं की नाराजगी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में खुलकर सामने आ चुकी है। जबलपुर में प्रदेशाध्यक्ष की गा़़डी पर अंडे और टमाटर फेंके गए तो इंदौर में कार्यक्रम के दौरान ही हंगामा हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई। इन घटनाओं के बीच अपने निवास पर मीडिया से चर्चा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये घटनाएं दुखद हैं। चुनाव के वक्त पर ऐसा नहीं होना चाहिए। नाराजगी हर चुनाव के समय सामने आती है पर जिस तरह से कार्रवाई होना शुरू हुई है, ऐसा प्रदेश के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। हाईकमान को भी आकलन करना चाहिए कि आखिरी ये हो क्या रहा है।चुनाव में मंत्री और विधायकों की ड्यूटी लगाने पर कहा कि सत्ता में होने के बावजूद भाजपा इसे गंभीरता से ले रही लेकिन कांग्रेस में स्थिति उलट है। पार्टी के सामने जो परिस्थितियां हैं उसमें भी सभी साथ नहीं है, ये गंभीर और सोचने की बात है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया डॉ. मोहनराव भागवत की मौजूदगी में हो रही बैठकों पर कहा कि मध्यप्रदेश काफी समय से संघ की प्रयोगशाला है। ये पूरा जतन अपने विस्तार और यहां के नेताओं पर शिकंजा कसने के लिए हो रहा है।

No comments:

Post a Comment