अधिकारी अपनी जिम्मेदारी पूरी गंभीरता से निभाएं - कमिश्नर
भोपाल | गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के सिलसिले में आज एक बैठक कमिश्नर भोपाल संभाग श्रीएस.बी.सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में कमिश्नर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों से मुख्य समारोह स्थल के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की और निर्देश दिए कि जिस भी अधिकारी को जो दायित्व सौंपे गए हैं वे उन्हें पूरी गंभीरता से निभाएं। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है जिसे पूरे गरिमामय ढंग से आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाये। कमिश्नर ने कहा कि 24 जनवरी को उनके द्वारा समारोह स्थल पर व्यवस्थाओं का मौका मुआयना किया जायेगा जिस दौरान संबंधित अधिकारी वहां आवश्यक रूप से मौजूद रहेंगे। बैठक में कमिश्नर श्री सिंह ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, जनसम्पर्क, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, संस्कृति आदि विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment