लोक निर्माण विभाग सड़कों के लिये अग्रिम रूप से बजट डिमांड करे
उज्जैन | आगामी सिंहस्थ-2016 के दृष्टिगत निर्मित की जा रही सड़कों के निर्माण की समीक्षा मेला कार्यालय मेंआज संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर ने की। संभागायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि सड़कों के लिये पूर्व कार्य योजना तैयार करते हुए शासन से अग्रिम रूप से बजट प्राप्ति की व्यवस्था करें, ताकि ठेकेदार को भुगतान में विलम्ब न हो। कार्य समय-सीमा में पूर्ण हो। ठेकेदार भी प्रतिमाह विभाग को बिल प्रस्तुत करे। बैठक में सड़कवार निर्माण समीक्षा संभागायुक्त द्वारा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर कवीन्द्र कियावत एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे।संभागायुक्त ने बैठक में निर्देश दिये कि लोक निर्माण विभाग आगामी तीन दिनों में सभी साइटों का निरीक्षण करते हुए भूमि तथा अन्य समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करे। बैठक में बताया गया कि विभाग द्वारा धर्मस्व कार्य के तहत पाँच मन्दिरों के कार्य किये जा रहे हैं। इनमें दो मन्दिरों का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। विभाग द्वारा 134 मन्दिरों का सर्वे किया जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। समीक्षा में निर्देश दिये गये कि इंजीनियरिंग कॉलेज रोड पर सेन्ट्रल लाईटिंग के लिये 5 जनवरी तक कार्यादेश जारी किये जायें। इस रोड पर पौधारोपण करवाते हुए सीमेन्टेड जालियां लगाई जायें। देवास मक्सी रोड का अन्तिम 300 मीटर का कार्य शेष बचा है। मक्सी आगर मार्ग भी 31 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जायेगा। छोटी रपट से भूखी माता तक सड़क मार्ग निर्माण में दत्त अखाड़ा क्षेत्र का 90 मीटर का कार्य शेष बचा है। निर्देश दिये गये कि छोटी रपट पर पुल के नीचे पड़ा मलबा विभाग तत्काल उठवाये। सेतु निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि रामघाट पुल पर रेलिंग को तत्काल सुधारें। उजड़खेड़ा मार्ग निर्माण में मात्र शोल्डर कार्य बचा है। बड़नगर मार्ग से उन्हेल मार्ग मोजमखेड़ी का चार किलो मीटर निर्माण शेष है। संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि कार्य जल्दी पूरा करने के लिये हरेक किलो मीटर को साइट मानकर कार्य करें।संभागायुक्त ने बैठक में ठेकेदारों से भी चर्चा की। उनसे यह भी पूछा कि पेमेंट में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है। बताया गया कि चौबीस खंबा माता मन्दिर, रूद्र सागर चारधाम मन्दिर तक काम आगामी मार्च माह तक पूरा कर लिया जायेगा। मकोड़ियाआम खिलचीपुर रोड का कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। यह कार्य भी आगामी मार्च माह तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment