गृह निर्माण मण्डल को भूमि का आवंटन

अगर मालवा | कलेक्टर  विनोद कुमार शर्मा ने मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल उज्जैन को आगर मालवा जिले के कस्बा सुसनेर मे अटल आश्रय योजना के अन्तर्गत कमजोर एवं निम्न आय वर्ग के हितग्राहियों को भवन निर्माण कर आवंटित आवासीय परियोजना तैयार करने के लिये शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 2007/2 मे से रकबा 3.000 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की है। इसी तरह बड़ोद तहसील में अटल आश्रय योजना के अन्तर्गत कमजोर एवं निम्न आय वर्ग के हितग्राहियों को भवन निर्माण कर आंवटित की जाने के लिये शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 2455/1 रकबा 6.940 हेक्टेयर गोचर भूमि मे से रकबा 2.000 हेक्टेयर भूमि आवासीय परियोजना तैयार करने के लिये मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल एवं अधोसंरचना विकास मण्डल संभाग उज्जैन को आवंटित की गई है। 

No comments:

Post a Comment