पीजीआर के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें

  देवास |  जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ से प्राप्त प्रकरणों का निराकरण संबंधित विभागीय अधिकारी त्वरित किया जाना सुनिश्चित करें। शासन के निर्देश अनुसार भारत सरकार से प्राप्त प्रकरणों का जवाब अंग्रेजी भाषा में तैयार कर प्रतिवेदन प्रेषित किये जाये। साथ ही सीएम हैल्प लाइन एवं जनसुनवाई आदि के प्रकरणों का निरा
करण भी प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। अपर कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आज सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न लंबित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में एसडीएम कन्नौद श्री एएन अरोरा, एसडीएम खातेगांव, एसडीएम बागली श्रीमती वर्षा भूरिया, डिप्टी कलेक्टर श्री वीपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।जाति प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य में वांछित प्रगति लायें-  बैठक में जाति प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य में वांछित प्रगति नहीं होने  पर अपर कलेक्टर ने कार्य को प्राथमिकता से करने तथा वांछित प्रगति लाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी को निर्देश दिये कि जाति प्रमाण-पत्र  के लिए जिन स्कूलों से फार्म भरकर जमा नहीं करवाये गए हैं, उनके फार्म तत्काल भिजवाये जायेंगे जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले आवेदन पृथक पंजी में दर्ज करें-अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके कार्यालय में जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को दर्ज करने के लिए पृथक से पंजी संधारित की जाये। पंजी का समय समय पर अवलोकन भी किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त आवेदन पर तीन दिवस में कार्यवाही करते हुए संबंधित जनप्रतिनिधि को सूचित भी किया जाये। परिवार नियोजन के लक्ष्य की पूर्ति के लिए शिविर लगायें- अपर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि शासन द्वारा परिवार नियोजन में जिले को दिये गये लक्ष्य की पूर्ति के प्रयास किये जायें। इसके लिए नियमित कार्यक्रमों के अलावा विशेष नसबंदी शिविर आयोजित किये जायें। बैठक में बताया गया कि आगामी माह में देवास में हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने संबंधित विभागों को मेल के सफल आयोजन के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। विवाह सम्मेलन के आयोजन की पूर्व से तैयारियां करें- अपर कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलनों के आयोजन की तैयारियां पूर्व से ही कर ली जायें। योजना अन्तर्गत शासन के नवीन निर्देशों के अनुसार ही सामग्री प्रदाय की जाये। प्रदाय की जाने वाली सामग्री गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा निर्वाचन कार्यालय को अपने विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों का डाटाबैस नहीं भिजवाया है, वे शीघ्र ही डाटाबैस भिजवाना सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment