शिल्पियों व स्व सहायता समूहों ने लगाये अपने स्टाल
होशंगाबाद | 26 से 29 दिसंबर 2014 तक 25वें पचमढ़ी उत्सव का आयोजन यहां के ओल्ड होटल मैदान में हुआ। इस चार दिवसीय उत्सव के दौरान प्रदेश भर के अनेकों स्व सहायता समूहों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन व विक्रय किया। इस दौरान प्रदेश के अनेकों स्थानों से शिल्पियों व बुनकरों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन पचमढ़ी उत्सव में किया। पचमढ़ी उत्सव में केन्द्रीय जल भोपाल के कैदियों द्वारा निर्मित सामग्री का भी विक्रय व प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा भोपाल, बैतूल, होशंगाबाद, हरदा, सीहोर, देवास, चंदेरी, राजगढ़, सिवनी जिलों के स्व सहायता समूहों द्वारा भी स्टाल लगाये गये। पचमढ़ी उत्सव मेले में बांस शिल्प, हस्तशिल्प, मूर्तिकला, बुनकरों, आयुर्वेदिक उत्पादों, पेपरमेसी आर्ट, गर्म कपड़ों, चप्पल, जूते, पर्स, काष्ठ कला से संबंधित स्टाल लगाये गये।
No comments:
Post a Comment