मुरैना | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के अन्तर्गत जिले में पंचायत निर्वाचन सम्पन्न होने जा रहा है। प्रथम चरण में मतदान जनपद पंचायत अम्बाह, पोरसा में दिनांक 13.01.2015 होगा, द्वितीय चरण का मतदान मुरैना जौरा में दिनांक 31.01.2015 को एवं तृतीय चरण में पहाडगढ़, कैलारस, सबलगढ़ में दिनांक 19.02.2015 को होगा। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच ग्राम पंचायत व पंच ग्राम पंचायत के लिए प्रत्येक मतदाता को चार वोट करने होगे। जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतदान ई.व्ही.एम मशीन के द्वारा तथा सरपंच व पंच ग्राम पंचायत का चुनाव मतपत्रों (वैलेट पेपर) द्वारा किया जावेगा। मतदान का समय प्रात: 07:00 बजे से सायं 03:00 बजे तक सम्पन्न होगा। मतदान करना सभी का अधिकार के साथ कर्तव्य भी है। जिले के समस्त मतदाताओं से अपील है कि आप अपने बहुमूल्य मतदाताधिकार उपयोग अनिवार्यत: करें।
No comments:
Post a Comment