उत्कृष्ट कार्य के लिये अधिकारियों को मिले प्रशस्ति पत्र

 ग्वालियर |   लोक सेवा गारंटी व सीएम हेल्प लाइन से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के पांच अधिकारियों को कलेक्टर श्री पी.नरहरि द्वारा विशेष प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गये हैं |यह प्रशस्ति पत्र आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी कलेक्टर श्री इलैया टी राजा ने सौंपे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तरूण भटनागर, एडीएम श्रीमती विदिशा मुखर्जी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर एसडीएम भितरवार श्री विजयाराज को लोक सेवा गारंटी तथा मुख्यमंत्री हेल्प लाइन का शत-प्रतिशत निराकरण करने के लिये दो प्रशस्ती पत्र तथा संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शुचिस्मिता सक्सैना, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री विपिन श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरार श्री शिव प्रसाद, उपायुक्त नगर निगम श्री जागेश्वर को लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

No comments:

Post a Comment