नगरीय निकाय निर्वाचन का प्रतिवेदन भेजने के निर्देश

भिंड | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मधुकर आग्नेय के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2014-15 के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन भेजने के लिए उपलब्ध कराए गए प्रारूप पर जानकारी भेजने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को जारी किए गए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुज रोहतगी द्वारा जारी नगरीय निकाय निर्वाचन से संबंधित प्रभारी अधिकारी ईव्हीएम,शिकायत, यातायात, मतदान दल गठन, ईडीसी, कम्युनिकेशन, व्यय लेखा एवं पेड न्यूज को जारी निर्देश में कहा है कि निर्धारित प्रपत्र पर प्रतिवेदन जिला निर्वाचन अधिकारी को शीघ्र प्रस्तुत किया जावे। जिससे उसे राज्य निर्वाचन आयोग को भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। 

No comments:

Post a Comment