धार | त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के अन्तर्गत कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत नालछा में मंगलवार को साप्ताहिक हाट बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा सुश्री नीलू भट्ट ने उपस्थित लोगों को बताया कि जनपद पंचायत क्षेत्र नालछा में दिनांक 13 जनवरी 2015 को मतदान कराया जावेगा जिसमें त्रि-स्तरीय पंचायत व्यवस्था अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के लिये मतदान होगा। उन्होने बताया कि जिला पंचायत सदस्य व जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन हेतु ई.व्ही.एम. मशीन एवं सरपंच तथा पंच पद हेतु मत पत्र का उपयोग किया जावेगा।जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री सुभाष जैन द्वारा मतदान की प्रकिया की डेमों प्रदर्शन करते हुये बताया कि मतदाता सर्वप्रथम ई.व्ही.एम. मशीन के माध्यम से जिला पंचायत सदस्य तत्पश्चात जनपद सदस्य के लिये मतदान करेगा। इस हेतु जिला पंचायत सदस्य के नाम तथा उनका चुनाव चिन्ह गुलाबी रंग के कागज पर अंकित रहेगा तथा जनपद पंचायत सदस्य हेतु पीले रंग कागज की पट्टी मशीन पर अंकित रहेगी। दोनो पदों पर मतदान करने के पश्चात सरपंच एवं पंच पद हेतु मतपत्र का उपयोग करेगे। जिसमें इस हेतु क्रमशः नीले एवं सफेद मतपत्र का उपयोग किया जावेगा मतपत्र पर मतांकन पश्चात मत मतपत्र पेटी में डाला जावेगा। कार्यक्रम में श्रीमती कविता सिसोदिया, श्रीमती सोनाली सांठे एवं श्रीमती रेखा भोंडवे द्वारा भी मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई।
No comments:
Post a Comment