लंबित समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
अशोकनगर |कलेक्टर श्री आर.बी.प्रजापति की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.के.सेवले, एस.डी.एम. सुश्री नेहा शिवहरे सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेल्पलाईन से संबंधित आवेदनों का विशेषकर तृतीय एवं चतुर्थ स्तर पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-सीमा के पत्रों का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें इसमें अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार जनशिकायत के प्रकरण विभागों में लंबित न रहें। कलेक्टर ने समस्त एस.डी.एम. एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के छात्रावास/आश्रमों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं उपस्थित संबंधी जानकारी उपलब्ध करायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। उनहोंने जिले में जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में लोक सेवा प्रबंधन,प्रधानमंत्री जन-धन योजना, स्वरोजगार योजनांतर्गत स्वीकृत प्रकरण, ई-गर्वनेंस, आदर्श ग्राम, फसल प्रदर्शन, पेंशन प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। नोडल अधिकारी निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन समय से पूर्ण करें- कलेक्टर ने निर्देशित किया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 में जिला अधिकारियों को सौंपे गए निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन समय से पूर्ण करें। पंचायत निर्वाचन राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं सुव्यवस्थित संपन्न हों यह सुनिश्चित किया जाएगा सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों की जानकारी दें -कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने विभाग में आगामी दो वर्षों के अंन्दर सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों की जानकारी जिला पेंशन अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment