लैंडिंग गियर जाम, नहीं खुले पहिए,बची 447 जानें

 लंदन। लंदन से अमेरिका के लास वेगास जा रहे ब्रिटिश एयरलाइन कंपनी वर्जिन अटलांटिक के एक विमान ने मंगलवार को नाटकीय ढंग से लैंडिंग की। विमान के लैंडिंग गियर में खराबी की वजह से कुछ पहिए खुल नहीं पाए। पायलट ने सूझबूझ से पहले कई घंटे विमान को हवा में घुमाया, फिर इसका कुछ ईंधन समुद्र में गिराया और एक गियर के पहियों से ही विमान को सुरक्षित रूप से लंदन से 45 किमी दूर गैटविक हवाईअड्डे पर उतार लिया। विमान में 447 यात्री और 15 कू्र सदस्य मौजूद थे। इमरजेंसी लैंडिंग से कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई।सुरक्षित लैंडिंग होने पर सभी यात्रियों ने पायलट और स्टाफ की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि पायलट को ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ती है। वहीं, एयरलाइंस के प्रेसीडेंट सर रिचर्ड ब्रैनसन ने ट्वीट कर विमान की नाटकीय लैंडिंग पर पायलट और स्टाफ की सराहना की और यात्रियों के धैर्य रखने पर धन्यवाद दिया

No comments:

Post a Comment