वाशिंगटन। अमेरिका के नेवी सील कमांडो दस्ते ने रविवार को अलकायदा के बड़े कमांडर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी लीबिया के त्रिपोली से की गई है। गिरफ्तार आतंकी का नाम अनास अल लीबी बताया गया है। इस आतंकी के वर्ष 1998 में कीनिया और तंजानिया में अमरीकी दूतावासों पर हुए हमलों में शामिल होने की आशंका व्यक्त की गई है। नैरोबी के शॉपिंग मॉल में हुई आतंकी कार्रवाई के दो सप्ताह बाद अमेरिकी कमांडो दस्ते ने लिबिया और सोमालिया में अपना खोजी अभियान तेज कर दिया है। अमरीका के अधिकारियों के मुताबिक अमरीकी सैनिकों ने सोमालिया में इस्लामी चरमपंथी समूह अल-शबाब के दो ठिकानों पर छापे मारे हैं। इसके अलावा अमेरिकी कमांडो दस्ते ने दक्षिणी सोमालिया में अल-शबाब के एक नेता के ठिकाने पर भी हमला किया है। गौरतलब है कि पिछले महीने कीनिया के वेस्टगेट मॉल में हुए हमले में अलकायदा समर्थित अल-शबाब के आतंकवादी शामिल थे।

No comments:
Post a Comment