न्यूयॉर्क। भारतीय मूल के एक सिख वकील को न्यूजर्सी के बेरगन काउंटी का अभियोजक नामित किया गया है। गुरबीत ग्रेवाल इससे पहले न्यूयॉर्क में साउथ एशियन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गवर्नर क्रिस क्रिस्टी ने औपचारिक रूप से ग्रेवाल को बेरगन काउंटी का अगला अभियोजक नामित किया। ग्लेन रॉक के रहने वाले ग्रेवाल वर्ष 2010 से इकोनॉमिक क्राइम एंड कंप्यूटर हैकिंग और नेवार्क स्थित यूएस अटार्नी दफ्तर में आइपी क्राइम यूनिट के उपाध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वह ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट में बिजनेस एंड सिक्योरिटी फ्राड यूनिट में बतौर यूएस अटार्नी के सहायक के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।गवर्नर ने ग्रेवाल को इस पद पर नामित करने की अपनी योजना की घोषणा गत सितंबर में ही कर दी थी। ग्रेवाल जल्द ही जॉन मोलिनेली का स्थान लेंगे।

No comments:
Post a Comment