शास्त्री पार्क में विमान की एमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में रविवार सुबह एक माइक्रोलाइट विमान की एमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। यह विमान एनसीसी का ट्रेनिंग विमान था, जो रोजाना की ही तरह ही एक नियमित उड़ान पर था। उड़ान के दौरान विमान को उड़ा रहे दो पायलटों विंग कमांडर विद्युत और स्क्वाड्रन लीडर सुमित को विमान के इंजन में आई तकनीकी खराबी की जानकारी लगी और इसकी एमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस एमरजेंसी लैंडिंग के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई और न ही किसी को कोई चोट पहुंची। गौरतलब है कि यह इलाका बेहद सघन आबादी वाला है। एमरजेंसी लैंडिंग के बाद यहां पर विमान देखने वालों का भी जमघट लग गया। यह विमान 80-200 किमी की स्पीड से उड़ान भर सकता है। इस विमान का वजन साढे चार सौ किलो का बताया गया है। हालांकि विमान के पायलटों ने मीडिया से इस बाबत कोई भी बात करने से साफ इंकार कर दिया। गौरतलब है कि आज ही दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे पर आठ अक्टूबर को होने वाले वायुसेना दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल भी थी।

No comments:

Post a Comment