कांग्रेसियों ने सीएम को दिखाए काले झंडे

बड़वानी । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गुरुवार शहर में रोड शो किया। इस दौरान रणजीत चौक के समीप कांग्रेसियों ने सीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध स्वरूप काले झंडे दिखाए। सीएम के शहर से रवाना होते ही भाजपाइयों ने शहर में जमकर हुड़दंग मचाया। इस दौरान दो दुकानों और जिस लॉज की गैलरी से काले झंडे दिखाए गए थे, वहां तोड़फोड़ की गई। वहीं कांग्रेसियों के साथ मारपीट भी की गई। शहर के एमजी रोड, कोर्ट चौराहा और रणजीत चौक पर हंगामा चलता रहा। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी के साथ भी झूमाझटकी हुई। साथ ही कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों से भी झूमाझटकी की। वहीं एक स्वतंत्र प्रेस फोटोग्राफर का कैमरा छीन कर तो़़ड दिया गया। बाद में पुलिस ने पहुंचकर भी़ड को हटाने के लिए हलका बल प्रयोग किया। वहीं कांग्रेस के पैट्रिक थॉमस के साथ भी मारपीट हुई। बाद में कांग्रेसियों ने थाने पहुंचकर संबंधितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को लेकर एसडीओपी विजयसिंह सिसोदिया ने बताया कि भी़़ड जमा हो गई थी, जिसे तुरंत हटा दिया गया। रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। एक दूकान में तो़डफो़ड हुई है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment