आसाराम और नारायण साई के खिलाफ रेप का केस दर्ज

सूरत। नाबालिग से यौन उत्पीड़न के मामले में जेल की सलाखों के भीतर दिन काट रहे आसाराम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आसाराम और उनके बेटे नारायण साई के खिलाफ अब सूरत में एक रेप का केस दर्ज किया गया है। आरोप लगाने वाली दो बहनों के मुताबिक आसाराम और उनके बेटे नारायण साई ने बारी बारी से उन दोनों के साथ रेप किया था। यह मामला 2002-2004 के बीच का बताया जा रहा है।पुलिस  ने इस मामले में जहांगीरपुरा थाने में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपों के मुताबिक आसाराम ने बड़ी बहन जबकि नारायण साई ने छोटी बहन के साथ रेप किया था। इससे पहले भी नारायण साई के खिलाफ मध्य प्रदेश की एक लड़की ने झूठ बोलकर शादी करवाने और फिर धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में भी कोर्ट में सुनवाई जारी है। वहीं दूसरी ओर हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद आसाराम की निगाहें अब सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं।


No comments:

Post a Comment