मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में सेना की तैनाती के बाद भले ही शांति के दावे किए जा रहे हों। लेकिन जिले के आसपास के इलाकों से छिटपुट हिंसा की खबरें लगातार आ रही हैं। वहीं अब तक हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या 38 पर पहुंच गई है। दरअसल मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक दंगे के बाद कमोबेश शांति है और वहां दो घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई। उत्तर प्रदेश के गृह सचिव कमल सक्सेना के मुताबिक मुजफ्फरनगर दंगे का दायरा बढ़कर हापुड़, बागपत, शामली और सहारनपुर तक पहुंच गया है। इन इलाकों में 6 लोगों की जानें गई हैं। गृह सचिव के मुताबिक दंगे के बाद इन इलाकों में भी पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।
.jpg)
No comments:
Post a Comment