जयपुर: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलाबी नगरी जयपुर में कांग्रेस सरकार पर एक नए अंदाज में मंगलवार को हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस के लिए करप्शन की एक नई परिभाषा गढ़ी जिसे एबीसीडी से लिंक कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केन्द्र की कांग्रेस सरकार जवाबदेही नहीं रही। कोई देश के लिए जवाब नहीं देता। कांग्रेस के कारनामे ऐसे हैं कि आने वाले समय में देश का बच्चा रोएगा और पढ़ेगा कि ए का मतलब आदर्श घोटाला, सी का मतलब होता है कोयला घोटाला। उन्होंने यह भी कहा कि बी फॉर बोफोर्स स्कैम, सी फॉर CWG स्कैम और डी फॉर दामाद का कारोबार होता है।
.jpg)
No comments:
Post a Comment