चीन में एक और शीर्ष नेता भ्रष्टाचार मामले में बर्खास्त

 बीजिंग। चीन में सत्तासीन कम्युनिस्ट पार्टी [सीपीसी] ने मंगलवार को अपने शीर्ष योजनाकारों में से एक जियांग जेमिन को गंभीर अनुशासनात्मक उल्लंघन के आरोपों में पार्टी से बर्खास्त कर दिया। बो शिलाई के बाद जेमिन दूसरे चर्चित नेता हैं जिन्हें जांच के बाद बाहर का रास्ता दिखाया गया। शिन्हुआ ने सीपीसी की सरकारी वेबसाइट के हवाले से बताया कि केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग और पर्यवेक्षक मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि परिसंपत्ति पर्यवेक्षक और प्रशासन आयोग [एसएएसएसी] के प्रमुख 57 वर्षीय जियांग जेमिन के अनुशासनात्मक उल्लंघनों की जांच की गई। 

No comments:

Post a Comment