असद की सेना ने किया रासायनिक हमला: फ्रांस


पेरिस: फ्रांस की खुफिया एजेंसियों ने सोमवार को ऐसे संकेत दिए हैं कि 21 अगस्त को सीरिया की राजधानी दमिश्क में रासायनिक हमला वहां की सरकार की सेना ने किया था. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक नौ पृष्ठों की खुफिया जानकारी में कहा गया है कि सीरिया में इस साल अप्रैल महीने से तीन रासायनिक हमले हो चुके हैं और ये हमले बशर अल-असद की सेना ने किए हैं.इस जानकारी का खुलासा फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन मार्क अयरॉल्त ने सांसदों, रक्षा एवं विदेश मंत्रियों,  के साथ सीरिया के हालातों पर चर्चा के दौरान किया.इसके मुताबिक, "21 अगस्त के रासायनिक हमले में कम से कम 281 लोगों की मौत हुई है."अयरॉल्त ने असद शासन को रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर दंडित किए जाने और इसे ठोस कार्रवाई के जरिए रोके जाने के लिए फ्रांस के दृढ़ संकल्प को दोहराया.सीरिया सरकार ने रासायनिक हमलों से इंकार किया है. फ्रांस के समाचार पत्र ले फिगारो को सोमवार को दिए साक्षात्कार में असद ने पश्चिमी देशों द्वारा सैन्य हस्तक्षेप करने की स्थिति में क्षेत्रीय युद्ध शुरू होने की चेतावनी दी है.|

No comments:

Post a Comment