लाहौर। पाकिस्तानी पुलिस ने खुद को पैगंबर घोषित करने वाली महिला को विवादास्पद ईशनिंदा कानून के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक लाहौर के घनी आबादी वाले इलाके गुलबर्ग निवासी सलमा फातिमा ने सोमवार को क्षेत्र में पैंफलेट वितरित किए। इसमें उसने खुद को पैगंबर बताया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उसके घर के पास इकठ्ठा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इससे पहले कि भीड़ हिंसक हो उठती हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय निवासी फैसल अली ने कहा, 'हम फातिमा के पैंफलेट को पढ़कर आश्चर्यचकित थे।
No comments:
Post a Comment