ऑस्ट्रेलिया: प्रधानमंत्री रड्ड ने मानी हार, विपक्ष की जीत

ऑस्ट्रेलिया |प्रधानमंत्री केविन रड्ड ने आम चुनावों में अपनी हार स्वीकार कर ली है और विपक्षी नेता टोनी एबट के उदारवादी-राष्ट्रीय गठबंधन को बड़ी जीत मिली है. लगभग दो तिहाई वोटों की गिनती पूरी हो गई है और विपक्षी गठबंधन ने पहले ही सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल कर दिया है. लेबर पार्टी के नेता रड्ड ने कहा कि उन्होंने फोन कर एबट को जीत पर बधाई दी है. वहीं एबट ने जीत के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी प्रतिद्वंद्वी लेबर पार्टी को सौ साल के इतिहास में सबसे कम वोट मिले हैं. उन्होंने कहा कि वो ऐसी सरकार बनाएंगे जो सक्षम हो, भरोसेमंद हो |

No comments:

Post a Comment