टोक्यो को मिली 2020 ओलंपिक खेलों की मेजबानी

टोक्यो ने दूसरी बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी का अधिकार हासिल किया है। फुकुशिमा नाभिकीय संयंत्र से विकिरण की चिंताओं के बावजूद वह दुनिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ के 2020 सत्र की मेजबानी हासिल करने में सफल रहा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सदस्यों ने ब्यूनर्स आयर्स में हुई बैठक में इस्तांबुल के बजाय जापान की राजधानी को चुना, जो 1964 में खेलों का आयोजन कर चुकी है। मैड्रिड को शनिवार को नाटकीय ढंग से पहले राउंड के बाद बाहर कर दिया गया था। लोगों ने टोक्यो में इकट्ठे होकर धूमधाम से जश्न मनाया, जबकि परिणाम तड़के ही निकला |

No comments:

Post a Comment