चीन में हुए एक जानलेवा हादसे को देखकर मुस्कुराते समय यांग देकाई ने सोचा भी नहीं होगा कि अपनी इस हरकत के कारण उसे 14 साल की जेल हो जाएगी।चीन की अदालत ने हादसे के वक्त मुस्कुराने के आरोप में यांग को आज 14 साल की कैद की सजा सुनाई है। सुरक्षा अधिकारी यांग बीते अगस्त में हुई एक दुर्घटना के वक्त मुस्कुरा रहा था। तभी किसी ने हंसते हुए उसका वीडियो बना लिया। इस भयंकर हादसे में 36 लोग मारे गये थे। इस घटना के बाद चीन के हर समाचार पत्र में उसकी तस्वीर प्रकाशित की गयी थी जिसमें उसे महंगी घड़ी पहने दिखाया गया था। इसके बाद यांग की हर तस्वीर में लोगों का ध्यान उसकी महंगी घड़ियों की ओर जाने लगा। यांग का हांलाकि यह कहना था कि उसने ये घड़ियां अपने वेतन से खरीदी हैं।लेकिन प्रशासन का ध्यान तब तक उसके इस महंगे शौक पर चला गया था। इसी घटना के बाद उसे ब्रदर वॉच के नाम से जाना जाने लगा।महंगे शौक वाला यांग शांक्शी प्रांत में कार्यस्थल पर सुरक्षा प्रमुख था और उसे उसके शौक की वजह से जांच का सामना करना पड़ा और उस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया। अदालत ने रिश्वत लेने के आरोप में उस पर 8200 डालर जुर्माने की सजा सुनाई है और उसकी 40 हजार 500 डालर की संपति जब्त करने का आदेश दिया है। यांग की कुल संपति 19 लाख डॉलर की है।

No comments:
Post a Comment