लंदन. ब्रिटेन की संसद में पिछले एक साल के दौरान रोजाना औसतन सौ बार पोर्न साइट एक्सेस की गई। पिछले साल कुल तीन लाख बार पोर्न वेबसाइट खोलने की कोशिश हुई। संसद की ओर से बताए गए आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक संसद में पिछले साल पोर्नोग्राफिक वेबसाइट्स को खोलने की 3 लाख से ज्यादा बार कोशिश की गई। 'हफिंगटन पोस्ट यूके' ने सूचना की स्वतंत्रता के अधिकार के तहत ये जानकारी मांगी थी जिसके बाद ब्रिटिश संसद ने आंकड़े जारी किए। हाउस ऑफ कॉमंस के अधिकारियों का कहना है कि ये साफ नहीं है कि सांसदों ने ये कोशिश की या उनके स्टाफ ने या अन्य किसी ओर ने। उनका कहना है कि इन आंकड़ों का मतलब यह बिल्कुल नहीं कि हर बार जानबूझकर पोर्न साइट देखने की कोशिश की गई। बहरहाल संसद अथॉरिटीज ने माना कि संसदीय नेटवर्क के सर्वर ने पोर्न साइट एक्सेस की या ऐसा करने की कोशिश की गई। यह आंकड़े मई 2012 से जुलाई 2013 के बीच के हैं। ब्रिटिश संसद में करीब पांच हजार लोग काम करते हैं।आंकड़ों बताते हैं कि नवंबर में पोर्न वेबसाइट देखने की 114,844 कोशिश की गई जबकि फरवरी में महज 15 बार ऐसा करने की कोशिश की गई।ब्रिटेन: संसद में सांसदों ने रोज सौ बार देखा इंटरनेट पर पोर्न
लंदन. ब्रिटेन की संसद में पिछले एक साल के दौरान रोजाना औसतन सौ बार पोर्न साइट एक्सेस की गई। पिछले साल कुल तीन लाख बार पोर्न वेबसाइट खोलने की कोशिश हुई। संसद की ओर से बताए गए आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक संसद में पिछले साल पोर्नोग्राफिक वेबसाइट्स को खोलने की 3 लाख से ज्यादा बार कोशिश की गई। 'हफिंगटन पोस्ट यूके' ने सूचना की स्वतंत्रता के अधिकार के तहत ये जानकारी मांगी थी जिसके बाद ब्रिटिश संसद ने आंकड़े जारी किए। हाउस ऑफ कॉमंस के अधिकारियों का कहना है कि ये साफ नहीं है कि सांसदों ने ये कोशिश की या उनके स्टाफ ने या अन्य किसी ओर ने। उनका कहना है कि इन आंकड़ों का मतलब यह बिल्कुल नहीं कि हर बार जानबूझकर पोर्न साइट देखने की कोशिश की गई। बहरहाल संसद अथॉरिटीज ने माना कि संसदीय नेटवर्क के सर्वर ने पोर्न साइट एक्सेस की या ऐसा करने की कोशिश की गई। यह आंकड़े मई 2012 से जुलाई 2013 के बीच के हैं। ब्रिटिश संसद में करीब पांच हजार लोग काम करते हैं।आंकड़ों बताते हैं कि नवंबर में पोर्न वेबसाइट देखने की 114,844 कोशिश की गई जबकि फरवरी में महज 15 बार ऐसा करने की कोशिश की गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment