कराची में हिंसा, 24 घंटे में 13 लोगों की हत्या

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची शहर मे पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग हिंसक घटनाओं में एक पुलिसकर्मी और एक वरिष्ठ नौसैनिक अधिकारी समेत 13 लोग मारे गए। पाकिस्तानी दैनिक अखबार 'द डान' के मुताबिक शहर के त्यारी इलाके में अर्धसैनिक बल और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में चार लोग मारे गए, जिनमें एक सैन्य अधिकारी भी हैं। कराची के नेशनल स्टेडियम के पास दो अज्ञात मोटरसाईकिल सवारों ने एक नौसेनिक के अधिकारी और उनकी पत्नी पर गोलीबारी कर हत्या कर दी। इसी तरह शाह फैसला कालोनी में एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

No comments:

Post a Comment