नईदिल्ली | यौन शोषण के मामले में धर्मगुरु आसाराम बापू बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक आसाराम के खिलाफ आरोपों की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि धार्मिक गुरु के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली नाबालिग लड़की का बयान पहली नजर में सही लग रहा है। इसके साथ ही आसाराम से आज (शुक्रवार) पूछताछ हो सकती है और इसके लिए जोधपुर की पुलिस उन्हें समन भी भेज सकती है। वहीं, धार्मिक गुरु ने खुद पर लगे आरोपों को गलत और निराधार बताया है। गौरतलब है कि कल पुलिस ने आसाराम के जोधपुर में मणई स्थित आश्रम को सील कर जांच शुरू कर दी थी।पुलिस सूत्रों के अनुसार जोधपुर पुलिस ने दिल्ली के कमला बाजार पुलिस थाने से प्राप्त प्राथमिक रिपोर्ट (एफआईआर) के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और पुलिस ने आश्रम का मौका मुआयना भी किया है। सूत्रों ने बताया कि पीड़ित युवती अपने परिजनों के साथ यहीं पर है तथा उसे भी आज आश्रम ले जाकर घटना स्थल की तस्दीक कराई गई। उल्लेखनीय है कि पीड़ित लड़की छिंदवाडा स्थित आसाराम बापू द्वारा संचालित गुरुकुल में पढ़ रही थी। पीड़ित युवती को आसाराम बापू से इलाज कराने के लिये जोधपुर लाया गया था। इस दौरान आसाराम प्रवचन के लिये जोधपुर आये हुये थे। इस युवती को तंत्र-मंत्र से इलाज करने के लिए वह अपने मणई स्थित आश्रम ले आये। बापू इस दौरान आश्रम में एकांत वास पर थे। पीड़िता का आरोप है कि इस बीच बापू ने अश्लील हरकतें कर उसका यौन शोषण किया। जोधपुर से यह युवती अपने परिजनों के साथ अपने घर चली गई थी और वहां आप बीती माता-पिता को बताई। इसके बाद माता-पिता युवती को लेकर आसाराम बापू के पास दिल्ली आये, जहां बापू प्रवचन दे रहे थे। वहां पर बापू से इन्हें मिलने नहीं दिया गया तब इन्होंने बापू के खिलाफ कमला बाजार थाने में मामला दर्ज कराया था।आसाराम मामले में सही लग रहे आरोप:-पुलिस
नईदिल्ली | यौन शोषण के मामले में धर्मगुरु आसाराम बापू बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक आसाराम के खिलाफ आरोपों की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि धार्मिक गुरु के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली नाबालिग लड़की का बयान पहली नजर में सही लग रहा है। इसके साथ ही आसाराम से आज (शुक्रवार) पूछताछ हो सकती है और इसके लिए जोधपुर की पुलिस उन्हें समन भी भेज सकती है। वहीं, धार्मिक गुरु ने खुद पर लगे आरोपों को गलत और निराधार बताया है। गौरतलब है कि कल पुलिस ने आसाराम के जोधपुर में मणई स्थित आश्रम को सील कर जांच शुरू कर दी थी।पुलिस सूत्रों के अनुसार जोधपुर पुलिस ने दिल्ली के कमला बाजार पुलिस थाने से प्राप्त प्राथमिक रिपोर्ट (एफआईआर) के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और पुलिस ने आश्रम का मौका मुआयना भी किया है। सूत्रों ने बताया कि पीड़ित युवती अपने परिजनों के साथ यहीं पर है तथा उसे भी आज आश्रम ले जाकर घटना स्थल की तस्दीक कराई गई। उल्लेखनीय है कि पीड़ित लड़की छिंदवाडा स्थित आसाराम बापू द्वारा संचालित गुरुकुल में पढ़ रही थी। पीड़ित युवती को आसाराम बापू से इलाज कराने के लिये जोधपुर लाया गया था। इस दौरान आसाराम प्रवचन के लिये जोधपुर आये हुये थे। इस युवती को तंत्र-मंत्र से इलाज करने के लिए वह अपने मणई स्थित आश्रम ले आये। बापू इस दौरान आश्रम में एकांत वास पर थे। पीड़िता का आरोप है कि इस बीच बापू ने अश्लील हरकतें कर उसका यौन शोषण किया। जोधपुर से यह युवती अपने परिजनों के साथ अपने घर चली गई थी और वहां आप बीती माता-पिता को बताई। इसके बाद माता-पिता युवती को लेकर आसाराम बापू के पास दिल्ली आये, जहां बापू प्रवचन दे रहे थे। वहां पर बापू से इन्हें मिलने नहीं दिया गया तब इन्होंने बापू के खिलाफ कमला बाजार थाने में मामला दर्ज कराया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment