भारत महिला सैलानियों के लिए नर्क:-पर्यटक

वाशिंगटन. शिकागो विश्वविद्यालय से पढ़ाई के सिलसिले में पिछले साल भारत दर्शन के लिए आई एक छात्रा ने स्वदेश लौटने के बाद अपनी भारत यात्रा को बेहद रोमांचक और खूबसूरत कहा है, लेकिन साथ ही उन्होंने देश के अंदर बढ़ते यौन उत्पीड़न और बदतर हालात को भी उजागर किया है.रिपोर्ट में जिक्र: वेबसाइट सीएनएन आईरिपोर्ट में मिशेला क्रॉस की यात्रा रिपोर्ट इंडिया: द स्टोरी यू नेवर वांटेड टू हियर प्रकाशित हुई है. क्रॉस कहती हैं कि पहले उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि भारत यात्रा के अपने अनुभवों को वह किस तरह साझा करें. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान वह सुखद और दुखदायी दोनों तरह के अनुभवों से गुजरीं.भारत में अपने पहले ही दिन पुणे में हम लोगों के साथ गणेश महोत्सव में जमकर नाचे. कुछ अमेरिकी युवतियों के भीड़ में शामिल होकर नाचना शुरू करते ही बाकी सारे लोग घेरा बनाकर वीडियो फिल्म बनाने लगे.उन्होंने लिखा कि जब लोग भारत से खरीदकर लाए हुए मेरी सैंडलों की तारीफ करते हैं, तब क्या मुझे उन्हें यह बताना चाहिए कि सैंडल खरीदने के बाद एक व्यक्ति मेरे पीछे पड़ गया था. भारत में मैंने जो तीन महीने गुजारे उसके हिसाब से पर्यटकों के लिए भारत स्वर्ग और महिलाओं के लिए नरक है. मेरे साथ छेड़खानी, पीछा करना, भद्दे इशारे करना जैसी घटनाएं हुईं, इसके बावजूद मेरी भारत यात्रा बेहद रोमांचक रही.

No comments:

Post a Comment