फांसी से पहले कैदी ने खुद को मार लिया ब्लेड

नई दिल्ली। रेप और हत्या के मामले में मौत की सजा पाए दो कैदियों में एक ने फांसी पर लटकाए जाने के कुछ घंटे पहले खुद को ब्लेड मारकर जान देने की कोशिश की। दूसरी तरफ, दोनों कैदियों की ओर से दया याचिका निपटाने में देरी को आधार बनाकर दाखिल अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने उनकी फांसी पर बुधवार को रोक लगा दी। कोर्ट ने इस मामले पर कर्नाटक सरकार से जवाब मांगा है। इससे पहले बुधवार को बेलगाम के हिंडाल्गा जेल में जब जेल अधिकारी दोनों को फांसी देने की तैयारियों में व्यस्त थे, उसी समय मुनीशेट्टी ने खुद को ब्लेड से काटकर जान देने की कोशिश की। उसका फिलहाल जेल में इलाज चल रहा है।

No comments:

Post a Comment