नई दिल्ली |टेक्निकल लोचे के साथ ऑनलाइन आरटीआई अर्जी दाखिल करने की सहूलियत आम लोगों के लिए शुरू हो गई। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) ने बुधवार से तमाम केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों से आरटीआई के तहत सूचना मांगने की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया। अब सभी 37 केंद्रीय विभागों से संबंधित सूचना ऑनलाइन मांगी जा सकती है। लोग इसके लिए इसकी वेबसाइट http://www.rtionline.gov.in/ पर जाकर आवेदन दे सकते हैं। हालांकि पहले दिन ही इसमें टेक्निकल लोचा सामने आया। लोगों के आवेदन बिना सबमिट हुए ही लॉग आउट हो गए। साथ ही रजिस्ट्रेशन की भी प्रॉब्लम आई। डीओपीटी ने वेबसाइट पर लोगों की समस्या को हल करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया है। हालांकि एनबीटी ने वेबसाइट पर दिए हेल्पलाइन नंबर 011-24622461 पर फोन किया तो इसे किसी ने भी नहीं उठाया। इस बारे में डीओपीटी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि काफी होमवर्क के बाद इस सर्विस को शुरू किया गया है। मुमकिन है कि पहले दिन लोगों को दिक्कत हुई हो लेकिन बहुत जल्द लोग बहुत बिना परेशानी के ऑनलाइन आरटीआई अर्जी दे सकेंगे।
No comments:
Post a Comment