आसाराम, पुलिस की जबर्दस्त घेराबंदी
इंदौर।। नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोपों से घिरे आसाराम की कथित बीमारी के बावजूद पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। खबर है कि इंदौर पहुंची जोधपुर पुलिस टीम का मानना है कि आसाराम पूछताछ के लिए फिट हैं। सूत्रों के मुताबिक आसाराम की 'बीमारी' उनको पुलिस पूछताछ से बचा नहीं पाएगी। उनसे थोड़ी देर में पुलिस पूछताछ शुरू हो सकती है। इससे पहले आसाराम के इंदौर आश्रम में होने को लेकर शनिवार को दिन भर विरोधाभासी खबरें आती रहीं। सुबह से ही इंदौर पुलिस कह रही थी कि वह आश्रम में नहीं हैं। इस बीच उनके आश्रम में उनके समर्थकों एवं अनुयायियों की भीड़ भी जुटनी शुरू हो गई।
No comments:
Post a Comment