उज्जैन। कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सदस्य को पकडा है, जो फर्जी मार्कशीट बनाकर लोगो से हजारो रूपये एठता था पुलिस ने इसके पास 8 फर्जी मार्कशीट और प्राचार्यो की सीले बरामद की है। यह राज्य ओपन भोपाल बोर्ड व अन्य बोर्डो की मार्कशीटे उपलब्ध कराता था। कोतवाली सीएसपी नीतेश भार्गव ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तेलीवाडा से फर्जी मार्कशीट गिरोह के सदस्य छेदीलाल कुर्रे जो कि मूलतः छत्तीसगढ का निवासी है। 14 शब्द सरोवर अपार्टमेंट अलखधाम, उज्जैन के बंगले में किराये से आफीस संचालित करता था जिसको पकडने के लिए हमने एक टीम बनायी थी हमारी टीम ही ने ग्राहक बनकर मार्कशीट के लिए बात की थी जिसमें छेदीलाल से हाई स्कूल की मार्कशीट बनाने के लिए में 25000 हजार रूपये तय हुआ था जिसमें छेदीलाल ने राज्य ओपन की भोपाल की मार्कशीट बनाकर दी जो कि फर्जी निकली। ऐसी इसके पास से आठ से दस अन्य मार्कशीटे भी बरामद की है। और प्राचार्यो की सीले भी इसके पास से बरामद की गई है। यह गिरोह लोन लेने वाले कम पढे लिखे लोगो को अपना शिकार बनाता था जिनको बैंक लोन मकान लोन व अन्य जगह जहां पर जिन लोगो को हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी की मार्कशीट की आवश्कता लगती उन्ही को यह गिरोह अपना शिकार बनाता था यह गिरोह राज्य ओपन भोपाल व अन्य बोर्ड की ब्लेंक मार्कशीट पर लोगो का नाम अंकित कर प्रचार्यो की सील लगाकर उनको 20 से 25 हजार रूपयो में बेच देता था इसमें और भी बडे खलासे होने की संभावना है। यह गिरोह मप्र के अलावा दिल्ली व आसपास के अन्य राज्यो में भी सक्रीय है।
No comments:
Post a Comment