घबराओ मत, जल्द ही स्थिर होगा रुपया: चिदंबरम


मुंबई। देश की मुद्रा रुपया जहां डॉलर के मुकाबले गुरुवार को 65 के स्तर से नीचे चला गया, वहीं वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, रुपये में शीघ्र ही स्थिरता आएगी। चिदंबरम ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हमें पूरा विश्वास है कि जल्द ही बाजार में स्थिरता आएगी।वित्त मंत्री ने कहा कि मुद्रा बाजार में अस्थिरता को स्वीकार नहीं किया जा सकता है और सरकार स्थिति में सुधार लाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हम मुद्रा का कोई विशेष स्तर निश्चित करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। हम स्थिर मुद्रा चाहते हैं। रुपया आज जरूरत से ज्यादा नीचे चला गया है।

No comments:

Post a Comment