धूम 3 या चेन्नई एक्सप्रेस किसके नाम रहेगा साल

आमिर खान की फिल्म धूम 3 को लेकर लोगो में काफी उत्सुकता देखी जा रही हैा। फिल्म के हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर को यू ट्यूब पर 3 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा और पसंद किया है। कुल मिलाकर धूम 3 का ये ट्रेलर यू ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गये वीडियो में 7वीं पोजीशन पर है। धूम 3 के सेटेलाइट राइट्स भी पूरे 75 करोड़ रुपये में बिके हैं। धूम 3 के ट्रेलर को लेकर लोगों में इतनी ज्यादा उत्सुकता देखे जाने पर लोगों को ये लग रहा है कि शायद ये फिल्म शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को पीछे छोड़ देगी और एक नया रिकॉर्ड कायम करेगी। लेकिन वहीं कुछ का ये भी धूम 3 सफल जजरुर होगी और ये फिल्म 100 करोड़ भी कमाएगी लेकिन शाहरुख की स्टार पावर के आगे ये नहीं टिक पाएगी। चेन्नई एक्सप्रेस अभी तक तो इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म है और सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी उसी के नाम है लेकिन चेन्नई एक्सप्रेस की सफलता के पीछे एक ये वजह भी हो सकती है कि चेन्नई एक्सप्रेस के बाद अभी तक कोई बड़े बैनर की और मसाला फिल्म रिलीज नहीं हुई है। धूम 3 वैसे भी एक ब्रांड है और ऊपर से इस बार इसमें आमिर खान और कैटरीना कैफ भी हैं तो इन दोनों के चलते धूम 3 की सफलता को लेकर लोग और भी ज्यादा श्योर हैं। लेकिन जहां तक बात हैचेन्नई एक्सप्रेस से टक्कर की तो इस बात पर लोगों में काफी मतभेद है। कुछ को लगता है कि धूम 3 शाहरुख खान से 3 इडियट्स के रिकॉर्ड को तोड़ने का बदला लेगी लेकिन कुछ ने तो साफ साफ कहा कि शाहरुख के आगे आमिर नहीं निकल सकता।लेकिन अब बॉक्स ऑफिस का कुछ कहा नहीं जा सकता। आजकल दर्शकों को कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आ जाए कोई नहीं कह सकता। अगर शाहरुख खान मार्केटिंग के गुरु हैं तो आमिर खान तो मार्केटिंग के मामले में सबके बाप हैं। हो सकता है कि उनकी मार्केटिंग ही फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड के ऊपर ला दे।

No comments:

Post a Comment