बिगबी ने 100 साल की महिला का बर्थडे मनाया

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी एक प्रशंसक के 100वें जन्मदिन को खास बना दिया है। बनरेनिन डिसूजा नाम की एक महिला अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी प्रशंसक है और हाल ही में उनका 100वां जन्मदिन था। इस महिला को भूलने की बीमारी है वह अपने रिश्तेदारों को भूल जाती है, लेकिन अमिताभ बच्चन को नहीं भूलती है।ये महिला हर साल जबतक अमिताभ बच्चन का संदेश आने की खबर नहीं सुनती तबतक खाना नहीं खाती, लेकिन घरवाले उसे सालों से झूठी दिलासा देकर मनाते आ रहे थे लेकिन उसका 100वां जन्मदिन बेहद खास रहा क्योंकि अमिताभ ने दरियादिली दिखाते हुए इस महिला के लिए एक वीडियो संदेश भेजा। ये संदेश पाकर इस महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

No comments:

Post a Comment