15 सालों में मंगल पर मानव !

चेन्नई : नासा ने दावा किया है मिशन मंगल को लेकर हमारी कोशिशे रंग ला रही हैं. जल्दी ही मंगल ग्रह पर मानव को पहुंचाने का मिशन साकार होता नजर आ रहा है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक अगर तकनीकी दिक्कत नहीं आती है तो अगले पांच से पन्द्रह सालों में ऐसा मुमकिन हो सकता है. नासा से जुड़ी भारतीय मूल की एक प्रमुख साइंटिस्ट अनीता सेनगुप्ता ने पत्रकारों से कहा कि 'मंगल पर मानव मिशन संभव है और यह सिर्फ कुछ समय की बात रह गई है. मेरे हिसाब से अगर बजट और प्रौद्योगिकी समस्या नहीं रही तो यह पांच से 15 साल में संभव हो सकेगा. हमें बस इच्छाशक्ति की जरूरत है |

No comments:

Post a Comment