IPL फिक्सिंग मामले में राज कुंद्रा के देश छोड़ने पर रोक

नई दिल्ली। स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा पर शिकंजा कस दिया है। बुधवार को हुई 11 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने राज कुंद्रा का पासपोर्ट जब्त कर लिया है। साफ है कि पुलिस ने उनके देश छोड़ने पर पाबंदी लगा दी है। हालांकि उन्हें मुंबई जाने की इजाजत पुलिस से मिल गई। संभावना ये भी जताई जा रही है कि दिल्ली पुलिस राज कुंद्रा से एक बार फिर पूछताछ कर सकती है। राज कुंद्रा को जब बुधवार सुबह पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया तो माना जा रहा था कि उन्हें एक शिकायतकर्ता या गवाह की हैसियत से बुलाया गया है |

No comments:

Post a Comment